India defeated Bangladesh in the final of the Asia Cup on Friday, clinching their seventh continental title in the process. Team India remains unbeaten throughout the tournament and barring one hiccup against Afghanistan who held them for a tie, India won all the matches that they played. Rohit Sharma and company were ruthless and had convincing victories that showcased the gulf in class between them and the rest. Here is a report card of all the Indian players who featured in the Asia Cup 2018.
#Asiacup2018, #Asiacup, #Teamindia, #Rohitsharma
दुबई में खेले गए 14वें एशिया कप का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया. आपको बता दें, लगातार दूसरी बार टीम इंडिया ने एशिया कप पर कब्जा जमाया है. जबकि ओवरऑल ये मेन इन ब्लू का कुल सातवाँ एशिया कप खिताब है. इससे पहले साल 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को पटखनी देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस बार भी बांग्लादेश और भारत की टीमें फाइनल में आमने-सामने थी. और नतीजे में कोई फर्क नहीं पड़ा. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात दी और एशिया कप पर कब्जा जमाया. इस टूर्नामेंट में टीम के कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसके बलबूते टीम इंडिया टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रही. आइये एक नजर डालते हैं सभी खिलाड़ियों के रिपोर्ट कार्ड पर.